From The Principal's Desk

 

कोरबा  वनांचल स्थित शासकीय नवीन महविद्यालय पाली का प्रारंभ दिनांक 15/09/2021 को  हुआ है।प्रारंभिक सत्रों मे इसका संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के पुराने भवन से होता रहा,सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर नियमित/ पूर्णकालिकअधिकारी व कर्मचारीगण अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। महविद्यालय का परीक्षा परिणाम प्रारंभ से ही अच्छा रहा है,एवं बाद के वर्षों मे उत्तरोत्तर बेहतर हुआ है । महाविद्यालय मे उपलब्ध सीमित संसाधनो का युक्ततम उपयोग करते हुए श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय परिवार सदैव प्रयासरत रहा है। मई 2021 मे प्राचार्य का प्रभार/ पदभार ग्रहण करने के पश्चात,महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाविद्यालय परिवार के सहयोग व संयुक्त प्रयास से हम अपने संस्थान को सफलता कीनये शिखर तक ले जाएंगे।  


D.K. Mathur, Director

Principal

Govt. Naveen college banki, mongra,Mongra Basti, Banki Mongra, Chhattisgarh




Read More...

College Notification

View all

Announcements

View all
No updates found.

News & Events